Akhil Bharatiya Rajbhasha Hindi Pariksha +:
Akhil Bharatiya Rajbhasha Hindi Pariksha
महात्मा गाँधी राजभाषा हिंदी प्रचार संस्था द्वारा आयोजित की गयी अखिल भारतीय राजभाषा हिंदी परीक्षा में सभी छात्रों ने उत्त्सापूर्वक हिस्सा लिया था। इनमे से 60 छात्रोंने उल्लेखनीय यश संपादन किया है। बतूल अगरवाला कक्षा 4 की छात्रा को राष्ट्रीय राजभाषा हिंदी गौरव रत्न पुरस्कार और अन्य छात्रों को प्रशस्ति पत्र तथा राष्ट्रीय राजभाषा रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। सभी पुरस्कार विजेता छात्रों को बहुत बहुत बधाई l